Home » Sant » Neem Karoli Baba

Neem Karoli Baba

नीम करोली बाबा का वास्तविक नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था। उत्तरप्रदेश के अकबरपुर गांव में उनका जन्म 1900 के आसपास हुआ था। उन्होंने अपने शरीर का त्याग 11 सितंबर 1973 को वृंदावन में किया था।

बाबा नीम करोली हनुमानजी के परम भक्त थे और उन्होंने देशभर में हनुमानजी के कई मंदिर बनवाए थे। नीम करोली बाबा के कई चमत्कारिक किस्से हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि हनुमानजी उन्हें साक्षात दर्शन देते थे।

बहुत से भक्तों ने बाबा को हनुमान जी के रूप में देखा है आज भी अपने भक्तों को बाबा महाराज दिशा निर्देश देते रहते हैं भक्तों के सामने आए हुए परेशानियों को दूर करते रहते हैं लखनऊ में स्थित संकट मोचन हनुमान जी मंदिर बाबा नीम करोली आश्रम मैं ऐसे सैकड़ों भक्त मिल जाएंगे जिनके जीवन में आई हुई परेशानियों को बाबा ने दूर किया।