सब के लायक ज्योतिषीय उपाय, जो कोई भी कर सकता है :
उपाय कोई भी व्यक्ति, चाहे उसका लग्न अथवा ग्रह-स्थिति कुछ भी हो, कर सकता है. और चाहे उसे अपनी जन्मतिथि और समय आदि भी न पता हो, उसे भी कुछ न कुछ लाभ ही होगा और इन उपायों से किसी को भी हानि नहीं होगी -
- सूर्य को जल देना.
- गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा, सुंदरकाण्ड, दुर्गा सप्तशति, आदित्य हृदय स्तोत्र, रामायण, गजेन्द्रमोक्ष, दुर्गा चालीसा, महामृत्युंजय मंत्र आदि का पाठ।
- किसी भूखे व्यक्ति को खाना, सही मायने में जरूरतमन्द व्यक्ति को वस्त्र, दवाई, चप्पल/जूता, किताबें अथवा शिक्षा देना।
- गाय, कुत्तों, पक्षियों अथवा किसी भी जानवर को खाना, दाना, पानी, दवाई, सेवा अथवा कोई भी अन्य सुविधा।
- किसी गरीब की पढ़ाई, बहन-बेटी की शादी, इलाज़ आदि में सहायता।
- किसी मंदिर, गुरुद्वारा अथवा धार्मिक स्थान पर पूजा, शिवलिंग या अन्य देवमूर्ति पर दूध, जल, अथवा फूल आदि चढ़ाना।
- अनाथों, वृद्धों, विधवाओं, अपंगों, कोढ़ियो आदि की सेवा।