Home » Temples » Pitreshwar Dham

Pitreshwar Dham

इंदौर के पितृ पर्वत अर्थात पितरेश्वरधाम पर विश्व  की सबसे बड़ी और वजनी  अष्ठधातु की हनुमानजी की मूर्ति है | यह मूर्ति 108 टन वजन की है | इस इलाके में अपने पितरो की याद में वृक्ष लगाये गये है जिसके कारण आस पास हरियाली है | यह स्थान धार्मिक महत्त्व के साथ साथ घुमने फिरने के लिए बहुत ही सुन्दर एरिया है |

कैसी है हनुमान प्रतिमा 

 

यहा अष्टधातु की प्रतिमा 72 फुट ऊंची और 72 फुट चौड़ी है जिसका रंग पीला है | हनुमानजी की गदा 21 टन की  और लंबाई 45 फुट है। रात्रि में मूर्ति पर लेजर लाइट से हनुमान चालीसा और रामायण की घटनाओ को मुद्रित किया जाता है जो देखना भक्तो को अति आनंदित करता है |


इंदौर में कहाँ है पितरेश्वरधाम

 

देवी अहिल्या बाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पितरेश्वर हनुमान धाम की दूरी करीब 3 किलोमीटर है। गंगवाल बस स्टैंड से करीब 8 किलोमीटर और रेलवे स्टेशन से 11 किमी की दुरी पर  है।