Home » Temples » Venugopal Swami Temple

Venugopal Swami Temple

भारत में कई ऐतिहासिक मंदिर हैं, जो अपने आप में अद्भुत हैं। कर्नाटक में स्थित वेणुगोपाल स्वामी मंदिर इन अद्भुत मंदिरों में से एक है।  यह मंदिर मूल रूप से 12 वीं शताब्दी में होयसला वंश द्वारा बनाया गया था।  कृष्णा राजा सागर के पास होसा कन्नमबाड़ी में स्थित वेणुगोपाला स्वामी मंदिर, कर्नाटक में होयसला वास्तुकला का एक और उदाहरण है


वेणुगोपाल स्‍वामी को भगवान कृष्‍ण का अवतार माना जाता है, इस मंदिर में उन्‍ही की प्रतिमा स्‍थापित की गई है। वेणु का अर्थ तमिल में बासुंरी होता है और इस मंदिर में भगवान कृष्‍ण की बांसुरी की मधुर धुन सदैव सुनाई देती रहती है। मई के महीने में यहां रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है


मूल मंदिर परिसर लगभग 50 एकड़ (20 हेक्टेयर) के क्षेत्र में फैला हुआ था।

परिसर एक ऐसी ही इमारत थी, जो दो 'प्राकार' (स्तंभों वाला कमरों सहित बरामदा) और बाहरी द्वार (महाद्वार) के दोनों ओर बरामदा था, जो यज्ञशाला और रसोई से घिरे हुए था। इनके बाहर दूसरा महाद्वार था।

मंदिर में एक गर्भगृह, एक वस्त्राभूषण, एक मध्य कक्ष और एक मुख्य हॉल था। प्रवेश द्वार के सामने वाले कक्ष में केशव (भगवान कृष्ण) का एक चित्र था और दक्षिण कक्ष में गोपालकृष्ण की आकृति थी, जो बाद में जोड़ी गई थी।  


कृष्ण राजा सागर बांध परियोजना की कल्पना सर एम विश्वेश्वरैया ने 1909 में की थी, जब मंदिर परिसर कन्नमबाड़ी में स्थित था। केआरएस बाँध परियोजना के पूरा होने से कनम्बाड़ी गाँव और उसके आसपास की अन्य बस्तियों के जलमग्न होने की संभावना थी। 

कृष्ण राजा सागर बांध के पूरा होने के बाद से मंदिर 70 वर्षों से पानी में डूबा हुआ था।




मैसूर के तत्कालीन राजा, कृष्ण राजा वाडियार IV,ने कन्नमबाड़ी के निवासियों के लिए एक नए गाँव के निर्माण का आदेश दिया और इसे हौसा कन्नमबाड़ी यानी नया कन्नमबाड़ी नाम दिया।



खोडे फाउंडेशन ने तब मंदिर को स्थानांतरित करने और बहाल करने का काम संभाला। दिसंबर 2011 तक मंदिर का जीर्णोद्धार का काम पूरा किया गया ।

समय के साथ इस मंदिर का काफी बड़ा हिस्‍सा क्षतिग्रस्‍त हो चुका है, लेकिन भारत के गौरवमयी अतीत को आज भी यहां स्थित खंभों में देखा जा सकता है। वक्त की कठोर मार सहने के बाद भी यह मंदिर बेहद सुंदर है। कावेरी नदी के तट पर बने मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है।  मंदिर प्रांगण से कृष्णा राजा सागर का दृश्य प्रयटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है।